Independent message news
रेमन मैगसेसे पुरस्कार एशिया के व्यक्तियों और संस्थाओं को उनके अपने क्षेत्र में विशेष रूप से उल्लेखनीय कार्य करने हेतु प्रदान किया जाता है. इसे प्राय: एशिया का नोबेल पुरस्कार भी कहा जाता है. यह पुरस्कार फिलीपीन्स के भूतपूर्व राष्ट्रपति रैमॉन मैगसेसे की याद में दिया जाता है. यह पुरस्कार न्यूयॉर्क स्थित 'रॉकफेलर ब्रदर्स फण्ड' के ट्रस्टियों द्वारा साल 1957 में स्थापित किया गया था.
पुरस्कार की श्रेणियाँ
* सरकारी सेवा (Government Service)
* सार्वजनिक सेवा (Public Service)
* सामुदायिक नेतृत्व (Community Leadership)
* पत्रकारिता, साहित्य एव सृजनात्मक संचार कलाएँ (Journalism, Literature and Creative Communication Arts)
* शान्ति एवं अन्तरराष्ट्रीय सद्भावना (Peace and International Understanding)
* उभरता हुआ नेतृत्व (Emergent Leadership)