Independent Message News
श्रीलंका अपने देश में पर्यटन को बढ़ावा हेतु लिए भारत और चीन समेत 48 देशों को मुफ्त 'वीज़ा ऑन अराइवल' देगा. श्रीलंका सरकार ने यह कदम अप्रैल 2019 में ईस्टर पर हुए आतंकी बम धमाकों के बाद की स्थिति को देखते हुए उठाया है. श्रीलंका ने घटना के बाद 39 देशों को दी जाने वाली आगमन पर मुफ्त वीजा सेवा को बंद कर दिया था.
इस सेवा का विस्तार भारत एवं चीन के पर्यटकों तक किया गया है. इस सेवा का लाभ पहले भारत और चीन के पर्यटकों को नहीं मिलता था. यह सेवा थाईलैंड, यूरोपीय संघ के सदस्य देश, ब्रिटेन, अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, स्विट्जरलैंड और कंबोडिया के पर्यटकों के लिए पहले से उपलब्ध है. मई 2019 में श्रीलंका आने वाले विदेशी यात्रियों की संख्या में करीब 70.8 प्रतिशत की गिरावट आई थी.