बांग्लादेश के खिलाफ आज सीरीज बराबरी करने उतरेगा भारत, मैच पर चक्रवात का खतरा

 भारत-बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 की सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली में खेले गए सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने भारत को 7 विकेट से हराया था। टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी। मैच पर चक्रवात 'महा' का खतरा मंडरा रहा है, जिससे दिनभर बारिश की आशंका है। अरब सागर में उठा चक्रवात गुजरात की ओर मुड़ गया है। 21 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा तूफान के तेजी से कमजोर पड़ रहा है। 7 नवंबर की सुबह तक एक सामान्य तूफान के तौर पर दीव तट पर टकराने की आशंका है।


कप्तान रोहित शर्मा का यह 100वां टी-20 होगा।  रोहित अपने 100वें मैच में जीत हासिल कर सीरीज बराबर करना चाहेंगे। रोहित से पहले सिर्फ भारतीय महिला टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर ही 100 मैच खेलने वाली पहली भारतीय (पुरुष-महिला मिलाकर) हैं। रोहित के अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने 98, सुरेश रैना ने 78 और विराट कोहली ने 72 टी-20 खेले हैं।